Homeभीलवाड़ाबुद्धि को शांत करने का एक ही उपाय है परमात्मा से कनेक्शन-विभूति...

बुद्धि को शांत करने का एक ही उपाय है परमात्मा से कनेक्शन-विभूति दीदी,connection to divine calm intellect

बुद्धि को शांत करने का एक ही उपाय है परमात्मा से कनेक्शन-विभूति दीदी

काछोला प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तपस्या भवन में आध्यात्मिक ज्ञान और संस्कार विषय पर चर्चा

काछोला  -स्मार्ट हलचल/कस्बे के प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तपस्या भवन पर संचालिका विभूति दीदी के सानिध्य में आध्यात्मिक सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।तपस्या भवन की संचालिका विभूति दीदी ने कहा कि मनुष्य को अपने ही विचार सुख व दुःख देते है ना कि कोई अन्य इसलिए जीवन मे कभी भी मुसीबत आने पर उदास नही होना चाहिए।वही दीदी ने आध्यात्मिकता व धार्मिकता का अर्थ बताया कि आध्यामिकता मानव जीवन को आसान बनाना है मोबाईल को साइलेंट पर लगा देना आसान है लेकिन मन को साइलेंट करने के लिए बुद्धि या मन को शांत करने का एक ही उपाय है परमात्मा से कनेक्शन उन्होंने कहा कि धरती अपने सत्य धर्म के अनुसार चलती है,सत्य सिर्फ एक है वह है भगवान।

किसी से अपेक्षा मत रखो-
विभूति दीदी ने कहा कि अहंकार, अच्छे कर्मों के फल को भी निष्फल कर देता है। अहंकार, मोह, लालच, बेईमानी का परिणाम कभी अच्छा नहीं होता। बहुत कुछ करने के बावजूद सफलता-असफलता पिछले जन्मों के कर्म पर निर्भर करता है। हम सब कुछ अपने मनमाफिक चाहते हैं। यही दु:ख, अशांति और तनाव का सबसे बड़ा कारण है।हमे आध्यात्मिक ज्ञान सन्यासी नही संस्कारी बनाता है।वही आध्यात्मिक सत्संग में संचालिका विभूति दीदी ने ब्र कु डॉ मीनू को ईश्वरीय सौगात भेंट की।इस अवसर पर सेंटर पर भैय्या बहिन उपस्तिथ थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES