रात के अंधेरे के साथ ही ट्रैक्टरों के माध्यम से हो रहा अवैध परिवहन
दिनेश साहू आसींद
आसींद :स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा वन विभाग के बदनोर वन रेंज के वन रक्षकों की मिली भगत का आरोप ग्राम वन सुरक्षा समिति एवं प्रबंध समिति बिच्छूदडा बदनोर द्वारा लगाया गया और बताया कि रात के अंधेरे के साथ ही बदनोर रेंज क्षेत्र की हरी लड़कियों का अवैध परिवहन वनरक्षक भेरुलाल गुर्जर व महिपाल सिंह जाट की मिली भगत से किया जा रहा है lग्राम वन सुरक्षा समिति एवं प्रबंध समिति के देवी सिंह में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 5-6 महीना से रात के अंधेरों में ट्रैक्टरों के माध्यम से हरी लकड़ी का दोहन किया जा रहा है जो ईंट भट्टों पर पहुंचाई जा रही हैं l
वन समिति के पदाधिकारी ने उच्च अधिकारियों को भी इस अवैध पेड़ों की कटाई से हो रहे लकड़ी परिवहन की सूचना दी लेकिन बदनोर रेंजर की इस शिकायत से जू तक नहीं रेंगी l
तथा समिति के सदस्यों ने बताई कि यह दोनों वनरक्षक पिछले 20 वर्षों से इसी वन रेंज में कार्यरत हैं l