राम प्रसाद माली
गंगापुर/स्मार्ट हलचल/गुरुवार को गायत्री चेतना केंद्र गंगापुर पर गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम श्रद्धा पूर्वक मनाया गया गंगापुर एवं आसपास के सैकड़ो गायत्री परिजनो ने भाग लिया शंकर लाल सोमानी ने बताया कि पांच कुंडीय गायत्री हवन दो पारियों में किया गया , साथ ही गुरु दीक्षा हुई और भोजन प्रसाद का वितरण किया गया,इसमें सभी गायत्री परिजनो ने भाग लिया गुरु पूर्णिमा पर्व पर गुरु दीक्षा एवं संस्कार इत्यादि संपन्न हुए, कार्यक्रम का संचालन गौरव शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम में गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन उपस्थित रहे
गायत्री परिजन शंकर लाल सोमानी,धन सिंह,नारायण अहीर, जमना लाल सुथार,महेंद्र पवार रामप्रसाद माली, शांतिलाल मंडोवरा, सूरज कुमावत, कमला दाधीच, और अनेक गायत्री जन उपस्थित रहे,