स्मार्ट हलचल/चौमहला/बिजली के झूलते तारो के चपेट में आने से एक जने की मौत बाद शव उपखंड कार्यालय के सामने सोमवार शाम से तीन मांगो को प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों व प्रशासन के बीच देर रात्रि सहमति बनने के बाद मंगलवार सुबह चौमहला अस्पताल में पीएम करने के बाद मृतक के गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
क्षेत्र के नयाखेड़ा जामुनिया गांव के बीच पेट्रोल पंप के समीप झूलते बिजली तार के चपेट में आने से पीपल्दा खेड़ा निवासी पूरालाल पुत्र फत्ता लाल बागरी की मौत हो गई,गुस्साए ग्रामीणों ने शव को एसडीएम कार्यालय लाकर प्रदर्शन किया,ग्रामीणों का आरोप है विभाग को दो माह पूर्व अवगत कराने के बाद भी झूलते तारो को ठीक नहीं किया जिस कारण यह हादसा घटित हुआ।
उपखंड अधिकारी छत्रपाल चौधरी ,तहसीलदार जतिन दिनकर,भवानीमंडी उप पुलिस अधीक्षक प्रेमकुमार चौधरी,एईएन विद्युत संदीप जैन द्वारा लगातार समझाइश के बाद भी ग्रामीण रात्रि 12 बजे तक एसडीएम कार्यालय पर शव लेकर धरने पर बैठे रहे। देर रात्रि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी लाल मीणा,बिजली विभाग के एक्सईएन रईस अहमद के पहुंचने के बाद सहमति बनी तथा शव को चौमहला अस्पताल पहुंचाया गया जिसका मंगलवार सुबह पीएम करवाकर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया गया।
यह बनी सहमति
जयपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा नियमानुसार 5 लाख का मुआवजा,आयुष्मान कार्ड पर 5 लाख ,एवं दोषी कर्मचारियों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही,क्षेत्र में झूलते बिजली के तारों को ठीक किया जाएगा।
,,
देर रात्रि तक ग्रामीणों से समझाइश जारी रही ,मृतक के परिवार को जयपुर विद्युत वितरण लिमिटेड द्वारा 5 लाख का मुआवजा,आयुष्यमान कार्ड पर अधिकतम मुआवजा दिलाया जाएगा,गांव में बिजली झूलते तारो को लेकर जांच कराकर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जावेगी, तथा उपखंड क्षेत्र में झूलते तारो को प्राप्त संसाधन के अनुसार यथा संभव ठीक करवाया जाएगा