दिलखुश मोटीस
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|श्री रेगरान समाज विकास समिति शाखा सणगार चूरी सताईसा, राजपुरा की बैठक रविवार को ग्राम राजपुरा में आयोजित की गई। बैठक का आयोजन समिति अध्यक्ष भूरालाल खोखल की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें सावर सत्ताइसा क्षेत्र के समाजबंधुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
बैठक में समाज के हित से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। ग्राम राजपुरा में समाज के स्वामित्व वाले भूखंड पर छात्रावास निर्माण हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर समाज के भामाशाहों द्वारा ₹2 लाख 51 हजार की स्वैच्छिक सहयोग राशि मौके पर ही प्रदान की गई, जिसे सभी उपस्थित समाजबंधुओं ने सराहा।
छात्रावास निर्माण को गति देने के उद्देश्य से एक निर्माण समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया। समिति द्वारा सावर सत्ताइसा क्षेत्र के गांवों में जाकर समाजबंधुओं से स्वैच्छिक सहयोग एकत्र किया जाएगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगली बैठक 25 जनवरी 2026 को छात्रावास परिसर, ग्राम राजपुरा (तहसील सावर) में आयोजित की जाएगी।
इसके अतिरिक्त समाज द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, सेवानिवृत्त कार्मिकों, नवनियुक्त कर्मचारियों तथा बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का आयोजन किए जाने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।


