Homeराजस्थानजयपुरबिछीवाड़ा थाने का कांस्टेबल 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो...

बिछीवाड़ा थाने का कांस्टेबल 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार,Constable arrested taking bribe

बिछीवाड़ा थाने का कांस्टेबल 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

The team of Anti-Corruption Bureau Udaipur arrested Constable Rohit Katara of Bichiwada police station of Dungarpur district red handed while taking a bribe of Rs 15 thousand

रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाने के कांस्टेबल रोहित कटारा को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी कांस्टेबल रोहित कटारा हाई-वे पर अवैध रूप से वसूली कर रहा था। एसीबी ने उसके पास से रिश्वत में दिए 15 रुपए बरामद कर लिए है। जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई उदयपुर एसीबी सीआई सोनू शेखावत के नेतृत्व में की गई है। एसीबी उदयपुर की सीआई सोनू शेखावत ने बताया की बिछीवाड़ा थाने के कांस्टेबल रोहित कटारा के खिलाफ परिवादी ने 29 अप्रैल को शिकायत दी थी। जिसमे बताया की नेशनल हाई-वे 48 पर अवैध रूप से पेट्रोल-डीजल बेचने वालों से आरोपी कांस्टेबल रोहित कटारा अवैध रूप से जबरन रुपए मांग रहा है। शिकायत पर एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया। जिस पर कांस्टेबल रोहित कटारा की ओर से रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। इस पर पीड़ित व्यक्ति शुक्रवार को 15 हज़ार रुपए लेकर आरोपी कांस्टेबल रोहित कटारा को देने पहुंचा। कांस्टेबल ने रिश्वत के रुपए ले लिए। इसके बाद इशारा मिलते ही एसीबी की टीम थाने पर पहुंच गई। एसीबी ने आरोपी कांस्टेबल रोहित के कब्जे से रिश्वत में लिए 15 हजार रुपए बरामद कर लिए है। आरोपी कांस्टेबल ने पुलिस उपाधीक्षक और सीआई के नाम पर ये रिश्वत की मांग की थी। एसीबी की टीम आरोपी कांस्टेबल से पूछताछ कर रही है। वही कांस्टेबल के पकड़े जाते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES