छत्तीसगढ़ के रायपुर में बड़ा हादसा हो गया. जब शहर के सिविल लाइन में पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में अचानक गोली चल गई. इस हादसे में प्रधान आरक्षक की मौत हो गई. तो वहीँ दूसरी ओर असिस्टेंट प्लाटून कमांडर घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक यह घटना राइफल की सफाई करते वक्त हुई है. घटना के फ़ौरन बाद आरक्षक को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उनकी मृत्यु हो गयी थी. घायल कमांडर का इलाज जारी है.
हथियार की सफाई के दौरान हुई घटना
जानकारी के अनुसार सुबह 7 से 8 बजे के बीच देवती कर्मा के सिविल लाइन बंगले में आशीष कर्मा की सुरक्षा कर रही VIP सुरक्षा कंपनी के APC राम कुमार दोहरे और प्रधान आरक्षक अजय सिंह पुलिस बैरेक में अपने हथियारों की सफाई कर रहे थे.
लेकिन सफाई के दौरान पिस्टल से गोली चल गई. जिससे गोली APC की हथेली पार कर प्रधान आरक्षक अजय सिंह सीधे तरफ सीने में लग गई. घटना का तुरंत बाद प्रधान आरक्षक अजय सिंह की मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई.
मृतक प्रधान आरक्षक अजय सिंह बिजुरी के रहवासी हैं. इस मामले की जांच एक्सीडेंटल फायरिंग मानते हुए की जाएगी.
पूर्व विधायक को मिली है जेड प्लस सुरक्षा
पूर्व विधायक देवती कर्मा और उनके परिवार को उच्च स्तरीय सुरक्षा प्राप्त है, जिसे जेड प्लस सुरक्षा कहा जाता है. उनके पुत्र डिप्टी कलेक्टर आशीष वर्तमान में महासमुंद में कार्यरत हैं। बताया जाता है कि जिन दो सिपाहियों को उनकी सुरक्षा करनी थी.
उन्होंने शुक्रवार को एक दिन की छुट्टी ली थी. इस वजह से देवती कर्मा और उनका परिवार रायपुर स्थित अपने घर पर थे. जब उन्हें घटना के बारे में पता चला तो आशीष तुरंत महासमुंद से रायपुर जाने के लिए निकल पड़े.