भीलवाड़ा। रिज़र्व पुलिस लाइन में पदस्थापित कानि.अमृत सिंह ने कोटा रेंज के वांछित अपराधी अक्षय उर्फ दुर्गालाल गुर्जर पुत्र सुखा उर्फ सुखदेव जाति गुर्जर उम्र 47 वर्ष निवासी अखतासा पुलिस थाना तालेडा जिला बूंदी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाई थी। इस मामले में दिनांक 30 मार्च 2024 को कानि. अमृत सिंह रिजर्व पुलिस लाईन भीलवाडा को जरिये मुखबिरी सूचना मिलने पर पुलिस थाना सुभाषनगर जिला भीलवाडा द्वारा उक्त वांछित अपराधी को घनश्याम खटीक के मकान दादाबाडी थाना भीमगंज जिला भीलवाडा से गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी पर कोटा रेंज आइजी द्वारा पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जिस पर अमृत सिंह कानि. 2205 रिजर्व पुलिस लाईन भीलवाडा द्वारा वांछित अपराधी अक्षय उर्फ दुर्गालाल गुर्जर पुत्र सुखा उर्फ सुखदेव जाति गुर्जर उम्र 47 वर्ष निवासी अखतासा पुलिस थाना तालेडा जिला बूंदी को गिरफ्तार करवाने के किये गए सराहनीय कार्य के उपलक्ष्य में उक्त कानि. के उत्साहवर्धन हेतु घोषित नकद ईनाम ₹50,000/- सहर्ष प्रदान किया गया।