Homeराजस्थानकोटा-बूंदीटोंक में अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के कुचलने पर हैड कांस्टेबल...

टोंक में अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के कुचलने पर हैड कांस्टेबल की दर्दनाक मौत,

टोंक में अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के कुचलने पर हैड कांस्टेबल की दर्दनाक मौत,

– गुस्साए लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी के साथ जिला कलेक्टर को सौंपा 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन,

– टोंक जिले में अवैध बजरी खनन व परिवहन पर नहीं है कोई अंकुश-आएदिन हो रहे सड़क हादसे,

– पुलिस थानों सहित जिम्मेदारों के सरकारी वाहनों व कार्यालयों के सामने से खुलेआम होता हैं बजरी परिवहन

टोंक,(शिवराज बारवाल मीना)।

स्मार्ट हलचल।टोंक जिले में इन दिनों पुलिस सहित वन व खनिज विभाग की अनदेखी सांठगांठ से बजरी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बेखौफ होकर अवैध बजरी के ओवरलोड या तेज रफ्तार वाहनों से दुघर्टना कारित कर अवैध बजरी को रोकने वाले पुलिस व वन विभाग के जिम्मेदारों सहित सड़क चलते वाहन चालकों व राहगीरों को चोटिल करने या कुचलकर मौत के घाट उतारने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यह सब बजरी माफिया वाहनों के हकीकत नजारे आमजन को तो जरूर नजर आते हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी जानकर भी अवैध खनन व परिवहन की गतिविधियों पर अक्सर मौन रहते हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार देर शाम को जिला मुख्यालय के कोतवाली टोंक थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां अवैध बजरी से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने कोतवाली थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल खुशीराम बैरवा की कुचलकर हत्या कर डाली और पुलिस गश्ती वाहन डायल 112 के भी टक्कर मारकर एक हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर मौके से भाग छूटा, लेकिन कुछ घण्टे बाद ही पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ लिया गया।
कोतवाली टोंक थाने के थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक (सीआई) भंवरलाल वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली थाने में तैनात हैड कांस्टेबल खुशीराम बैरवा (35) और कांस्टेबल ड्राईवर जीतराम सरकारी पुलिस वाहन डायल 112 (गश्त वाहन) लेकर मंगलवार शाम को सिंधी समाज श्मशान घाट मोड़ पर खड़े थे। इसी दौरान मंगलवार शाम समय 5.45 बजे करीब बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आती हुई दिखाई दी। जहां पुलिस की डायल 112 गाड़ी के पास खड़े हैड कांस्टेबल खुशीराम बैरवा नेबजरी के ट्रैक्टर-ट्रॉली को रूकवाने का इशारा किया तो ड्राईवर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को नहीं रोका और पुलिस जीप के साथ ही हैड कांस्टेबल खुशीराम बैरवा को कुचल डाला, जिससे वो चोट के कारण गंभीर घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद बजरी माफिया वाहन चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर मौके से भाग गया। बाद में पुलिस के वाहन चालक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से गंभीर घायल हैड कॉन्स्टेबल खुशीराम को लहूलुहान हालात में जिला सआदत अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक टोंक राजेश विद्यार्थी सहित अन्य अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायल हैड कॉन्स्टेबल के स्वास्थ्य की जानकारी ली। लेकिन हैड कॉन्स्टेबल की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर किया गया, जहां मंगलवार देर रात्रि को ही समय 11.30 बजे करीब गम्भीर घायल हैड कांस्टेबल ने एसएमएस हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ईधर पुलिस उपाधीक्षक टोंक राजेश विद्यार्थी की जानकारी अनुसार मंगलवार देर रात को ही आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध हैड कांस्टेबल खुशीराम बैरवा की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अन्य धाराएं भी जांच के हिसाब से जोड़ी जाएगी।
——— पुलिस अधीक्षक का कहना – मृतक हैड कांस्टेबल के परिवार को जल्द दिलाया जाएगा न्याय ———-
जिला पुलिस अधीक्षक टोंक संजीव नैन ने बताया कि पीड़ित पुलिस के जवान हैड कांस्टेबल के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। आज हमारे टोंक पुलिस परिवार का एक सदस्य कम हो गया है, इसका हमें बेहद दुख है। साथ ही अवैध बजरी खनन व परिवहन को लेकर कहा कि अवैध खनन व परिवहन के विरूद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। हैड कांस्टेबल की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर मारकर हत्या करने वाले ट्रैक्टर चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बजरी माफिया के खिलाफ ओर सख्ती की जाएगी।
——– राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार ——–
टोंक कोतवाली थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल खुशीराम बैरवा की पार्थिव देह का उनके पैतृक गांव देवली भांची जिला टोंक में राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा। लेकिन विभिन्न मांगों पर सहमति नहीं बनने पर परिजनों द्वारा शव लेने से इन्कार करने पर शव को फिलहाल एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर की मोर्चरी में रखवाया गया हैं। हैड कांस्टेबल की मौत की सूचना मिलने के बाद उनके घर में मातम छाया हुआ है, दुखद घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
——— तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया ———-
राजस्थान पुलिस के मृतक हैड कांस्टेबल खुशीराम बैरवा टोंक तहसील क्षेत्र के देवली भांची गांव के एक किसान परिवार से थे, तीन भाइयों में वे सबसे छोटे बताए जा रहे हैं। मृतक हैड कांस्टेबल खुशीराम बैरवा के 2 बेटे और 1 बेटी है, जिनमें से बड़ा बेटा हिमांशु 5 साल, उससे छोटी बेटी गरिमा 3 साल और सबसे छोटा बेटा मात्र डेढ़ महीने का है,जिसका अभी तक परिजनों द्वारा नाम भी नहीं रखा गया है, वहीं प्राप्त जानकारी अनुसार खुशीराम बैरवा साल 2008 में राजस्थान पुलिस में भर्ती हुए थे, उसके बाद 2011 में निवाई उपखण्ड क्षेत्र के बिछपुड़ी गांव में उनकी शादी हुई थी।
——– बजरी माफियाओं पर कठोर कार्रवाई नहीं-बड़े अपराध करने से भी नहीं डरते ———-
बैरवा समाज सहित सर्व समाज व परिजनों द्वारा 6 सूत्रीय मांगों में मृतक हैड कांस्टेबल खुशीराम बैरवा को शहीद का दर्जा देने, हत्या की उच्च स्तरीय जांच कर हत्यारों को सजा देने, आश्रितों को एक करोड़ की सहायता देने, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकान देने, बच्चों की निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करने, पैतृक गांव देवली भांची की सरकारी स्कूल को शहीद खुशीराम बैरवा के नामकरण करने आदि मांगों को लेकर लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया। भीमसेना जिलाध्यक्ष अशोक बैरवा ने बताया कि अवैध बजरी खनन व परिवहन के मामलों में जिम्मेदारों द्वारा बजरी माफियाओं पर कठोर कार्रवाई नहीं होने से वे इतना बड़ा अपराध करने से भी नहीं डर रहे हैं। यहां तक कि खुलेआम बेरोकटोक अवैध बजरी का खनन होकर परिवहन हो रहा हैं।
———- जिला कलेक्टर बोलीं :- पीड़ित परिवार की नियमानुसार मदद की जाएगी ———-
जिला कलेक्टर डॉ० सौम्या झा ने बताया कि हैड कांस्टेबल की ट्रैक्टर-ट्रॉली से मौत मामले में लोगों ने ज्ञापन दिया है। इस मामले में नियमानुसार पीड़ित परिवार को मदद की जाएगी। कलेक्टर की अभिशंषा पर हैड कांस्टेबल के बच्चों को अच्छे स्कूल में प्रवेश दिलाया जाएगा, जो मांगें राज्य स्तर पर पूरा होने की है, उन्हें जयपुर भेज दिया है।
———- पूर्व डिप्टी सीएम व टोंक विधायक सचिन पायलट के खिलाफ मुर्दाबाद के लगे नारे ———-
मृतक खुशीराम बैरवा की बजरी माफिया के वाहन द्वारा चालक ने जानबूझकर कूचलकर मर्डर के मामले में विभिन्न मांगों को लेकर बैरवा समाज सहित अन्य समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद परिजन और समाज के लोगों ने 6 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का लिखित पत्र मांगा जा रहा है। लेकिन टोंक में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद भी मांगों पर सहमती नहीं बनने पर मृतक हैड कांस्टेबल खुशीराम बैरवा के शव को एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर की मोर्चरी में रखवाया गया हैं, परिजनों सहित समाज के लोगों का कहना है कि लिखित पत्र मिलने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार करेंगे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने स्थानीय टोंक विधायक व पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा की मौजूदगी में सचिन पायलट के खिलाफ हुई नारेबाजी को बाद में जिलाध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने शांत कराया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES