Homeभीलवाड़ाजैसलमेर में पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल ने किया सुसाइड, सर्विस रिवॉल्वर...

जैसलमेर में पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल ने किया सुसाइड, सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी

जैसलमेर । राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर (Jaisalmer) से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. यहां पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. शनिवार सुबह जब कांस्टेबल अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, तब घटना का खुलासा हुआ. इस घटना के बाद पूरी पुलिस लाइन में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है.

कमरे का दरवाजा तोड़ा तो उड़ गए होश

मृतक की पहचान कांस्टेबल नरेंद्र मीणा के रूप में हुई है, जो पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर में रह रहे थे. शनिवार सुबह जब काफी देर तक नरेंद्र के कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो उनके साथी जवानों को अनहोनी की आशंका हुई. दरवाजा तोड़कर देखा गया तो अंदर नरेंद्र का शव खून से लथपथ पड़ा था. पास ही उनकी सर्विस रिवॉल्वर भी पड़ी मिली.

परिवार गया था सवाई माधोपुर, अकेले थे नरेंद्र

शुरुआती जांच में सामने आया है कि नरेंद्र का परिवार इन दिनों अपने पैतृक जिले सवाई माधोपुर गया हुआ था और नरेंद्र क्वार्टर में अकेले ही रह रहे थे. पुलिस को मौके से फिलहाल कोई ‘सुसाइड नोट’ बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

जांच में जुटी पुलिस और फोरेंसिक टीम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक (FSL) टीम को सबूत जुटाने के लिए बुलाया गया. जैसलमेर पुलिस ने सर्विस रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों के सवाई माधोपुर से जैसलमेर पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है कि आखिर जवान ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया.

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES