मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल/सवाई माधोपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन विवेकानंदपुरम में किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने युवाओं से जीवन में अधिक से अधिक बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया तथा मतदाता जगरूक्तता की शपथ दिलाई। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा कर केंद्र व राज्य सरकार के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। वसुदेव कुटुंबकम अर्थात एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य की भावना का अनुसरण करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक बृजेश चौधरी ने युवाओं को साइबर क्राइम, यातायात व रूल आफ लॉ के बारे में विस्तार से बताया।
जिला युवा अधिकारी ने युवाओं को संविधान, संसदीय प्रणाली एवं माय भारत पोर्टल के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया की किस तरह से युवा माय भारत पोर्टल के माध्यम से सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के विभिन्न कार्यक्रमों से निशुल्क जुड सकते है और विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना योगदान दे सकते है। उन्होंने युवाओं को संसदीय कार्यप्रणाली में “डिबेट डिस्कस डिसाइड” की थीम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम में युवाओं को प्रधानमंत्री जी के माय भारत पोर्टल पर दिए गए संदेश व संवैधानिक विकास के वीडियो को भी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया।
कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हेमंत सिंह ने युवाओं को वोकल फॉर लोकल का महत्व समझाया। उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर भारत, स्टार्ट अप एवं स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया एवं सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में कृषि विकास केंद्र के वैज्ञानिक चमनदीप कौर के द्वारा युवाओं को मिलेट्स पर प्रेजेंटेशन देकर समझाया गया और युवाओं को कृषि क्षेत्र में अवसरों के बारे में बताया। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि के लिए विभिन्न स्कीम्स पर प्रकाश डाला। इसके बाद जिला प्रशासन के स्वीप सेल से पारस जैन ने युवाओं को मतदाता रजिस्ट्रेशन व जागरूकता पर संबोधन एवं प्रशिक्षण प्रदान किया।
कार्यक्रम में युवाओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गई और प्रतिभागी युवाओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ ही युवाओं द्वारा बाघ एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक मॉक संसद का आयोजन किया गया।
युवाओं ने प्रधानमंत्री, स्पीकर, नेता प्रतिपक्ष, मंत्री, सांसद आदि के किरदार निभाए। मॉक संसद में अच्छा वक्तव्य देने वाले युवाओं को माय भारत टी शर्ट एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत भाग लेने वाले माय भारत स्वयंसेवकों का भी प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया।
केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी विकास नापा व नेमीचंद मीना द्वारा युवाओं युवाओं को कार्यक्रम की थीम व केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन दिया। नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार अरविंद सिंह ने समारोह में पधारे हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। स्काउट सचिव महेश सेजवाल, शिक्षाविद गिरिराज प्रसाद शर्मा व मुरारीलाल ने युवाओं को सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिये प्रेरित किया।
इस अवसर पर राष्टीय युवा स्वयंसेवक रजत भारद्वाज, मनोज महावर, राजेश मीना, रिजुल गर्ग, शाहिद खान, खेमराज गुप्ता, दिलखुश खान, हेमंत शर्मा, शुभम भारद्वाज, मनोज मीणा, राजेश मीणा, हरमीत सिंह सहित क्षेत्र के अन्य युवा मौजूद रहे।