राम प्रसाद माली
गंगापुर /स्मार्ट हलचल/भारतीय संविधान दिवस पर अंबेडकर विचारमंच गंगापुर द्वारा ओमप्रकाश चंदेल की अध्यक्षता में अंबेडकर सर्किल गंगापुर पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान दिवस मनाया गया।
देश मे 26 नवम्बर 1949 के दिन संविधान अपनाया गया था । भारत का संविधान देश के लोगों के लिए एक जीवंत और प्रेरणादायक दस्तावेज है जिसने न्यायपालिका , कार्यपालिका और विधायिका के बीच शक्तियों के बंटवारे को औपचारिक रुप दिया है ।
अम्बेडकर के विचारो को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया । इस दौरान अम्बेडकर विचार मंच गंगापुर के अध्यक्ष ओमप्रकाश खटीक , पूर्व अध्यक्ष जगदीश चंद्र जीनगर, उपाध्यक्ष संदीप टांक, महासचिव जगदीश बुलिवाल, पार्षद रामदेव रेगर ,पूर्व पार्षद बंशीलाल रेगर ,कृष्ण गोपाल जीनगर और मदन जीनगर, कैलाश रेगर , रतन लाल खटीक, किशन रेगर , अरुण टांक, बंटी रेगर , शोभा लाल जीनगर, अरुण टांक, योगेश कुमार चन्देल आदि मौजूद रहे ।