संविधान के माध्यम से ही सभी को मिले है अधिकार एवं कर्तव्य- मंडलायुक्त डॉ रूपेश कुमार
सहारनपुर।स्मार्ट हलचल|’’संविधान दिवस’’ के अवसर पर मण्डलायुक्त डॉ. रूपेश कुमार द्वारा आयुक्त कार्यालय में एवं जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा कलेक्ट्रेट में सभी अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।
हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समंता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिए दृढ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में तारीख 26 नवम्बर 1949 ई0 मिति मार्ग शीर्ष शुक्ला सप्तमी, संवत दो हजार छह विक्रमी को एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है। मण्डलायुक्त डॉ. रूपेश कुमार ने कहा कि भारतीय संविधान को 26 नवम्बर को अंगीकृत किए जाने के उपलक्ष्य में इस दिवस को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। हमारा संविधान सर्वधर्म एवं सर्वसमाज को लेकर चलने वाला है। संविधान के माध्यम से ही देशवासियों को अधिकार एवं कर्तव्य मिले हुए है। हमारा देश प्रजातांत्रिक देश है। 26 नवम्बर 2025 को “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” विषय पर वर्ष भर चलने वाले समारोहों के समापन के रूप में मनाया जाना है और इस अवसर पर कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जो संविधान में निहित लोकाचार और मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को सुदृढ करेंगी।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा MyGov पोर्टल पर डिजिटल रूप से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कराया जा रहा है। जनपद के समस्त स्कूल और कॉलेज भारत के संविधान को समर्पित विशेष सभाओं का आयोजन किया जाएगा जिनमें संविधान के अनूठे पहलुओं, संविधान की सभा की भूमिका एवं संविधान सभा में महिला सदस्यों के योगदान पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। समस्त स्कूलों, पंचायतों, सरकारी कार्यालयों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर संविधान की प्रस्तावना की वॉल पेन्टिंग बनाई जाएगी।
इस अवसर पर आयुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त भानू प्रताप यादव, अपर आयुक्त प्रशासन रमेश यादव, प्रशासनिक अधिकारी कर्णपाल सहित अन्य कार्मिक तथा कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राम आसरे सहित समस्त उपजिलाधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
———————————


