ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या की अनुशंषा पर राजस्थान सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बस्सी में अटल प्रगति पथ निर्माण कार्य के लिये साढ़े 4 करोड़ रूपये की स्वीकृति जारी की गई है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर के संयुक्त सचिव पथ द्वारा विधायक आक्या की अनुशंषा पर वर्ष 2024-25 के परिवर्तित बजट घोषणा में लिये गये कार्यो के तहत ग्राम बस्सी के उप जिला चिकित्सालय से राजकीय कृषि महाविद्यालय तक अटल प्रगति पथ निर्माण हेतु साढ़े 4 करोड़ रूपये की सैद्धान्तिक सहमति जारी करते हुए इस कार्य हेतु निविदा आमंत्रित करने की स्वीकृती जारी की गई है।
इस स्वीकृती के जारी होने पर बस्सी क्षैत्र के जनप्रतिनिधियो सहित क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक आक्या का आभार व्यक्त किया है।


