Homeभीलवाड़ानेशनल हाईवे 158 का निर्माण अधूरा, लेकिन टोल पूरा

नेशनल हाईवे 158 का निर्माण अधूरा, लेकिन टोल पूरा

विधानसभा में उठी आवाज़ फिर भी मौन NHI प्रशासन

न्यायालय स्थगन हटाने के बावजूद निर्माण कार्य अधूरा, धड़ल्ले से टोल वसूल रहा विभाग

आसींद : स्मार्ट हलचल/आसींद कस्बे के मध्य गुजर रहे नेशनल हाईवे 158 जो रास व मांडल प्रोजेक्ट के रूप में डेवलप हुए एक साल से अधिक हो चुका है इस राष्ट्र राजमार्ग संख्या 158 जो की आसींद कस्बे के मध्य से गुजर रहा है का अधूरा निर्माण कार्य होते हुए भी नेशनल हाईवे प्रशासन धड़ल्ले से टोल वसूल रहा है

जानकारी के अनुसार हाईवे के निर्माण कार्य को हुए एक वर्ष से अधिक हो गया है लेकिन कुछ नेशनल हाईवे का निर्माण अभी भी न्यायालय स्थगन हटाने के बावजूद भी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधूरे कार्य को लेकर चिंतित नहीं है l अधूरे निर्माण कार्य के बावजूद एक तो जसवंतपुरा टोल प्लाजा व दूसरा दुल्हेपुरा टोल प्लाजा पर बैरोक लगाम विभाग टोल वसूल में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है l

राष्ट्र राजमार्ग संख्या 158 पर पालड़ी ग्राम,आसींद कस्बे के मध्य 700 मी अधूरा निर्माण कार्य व वही सोपुरा ग्राम में अभी भी नेशनल हाईवे का प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पाया l इसके बावजूद नेशनल हाईवे अथॉरिटी इंडिया द्वारा जारी पॉलिसी के अनुरूप रोड के दोनों तरफ लगने वाले पौधे व ट्रीगार्ड में भी विभाग द्वारा लिपा पोती की गई है वही हाईवे के दोनों और सुरक्षा के लिए बनने वाली दीवार का निर्माण कहीं हुआ कहीं नहीं हुआ ऐसी स्थिति है l

न्यायालय स्थगन हट चुका है, मुआवजा वितरण की तैयारी पूरी कर ली गई है, रही बात टोल वसूलने की तो जितना निर्माण कार्य नहीं हुआ है उतने टोल की राशि कम की गई है

राकेश कुमार
परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 158

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES