विधायक ने चिकित्सा मंत्री से मुलाकात कर जताया आभार
बानसूर।स्मार्ट हलचल|स्थानीय विधायक देवीसिंह शेखावत ने ग्राम पंचायत गढ़ी मामोड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ 40 लाख रुपयें की राशि स्वीकृत करने औंर नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आयुष्मान मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोषित करने के लिए चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से सोमवार कों राजस्थान विधानसभा में मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। विधायक शेखावत ने कहा कि यह स्वीकृति बानसूर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में मील का पत्थर साबित होगी। तों वहीं विधायक देवीसिंह शेखावत ने नारायणपुर प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, पशु चिकित्सालय उप केंद्र आलमपुर, भूपसेडा, बहराम का बास, बुर्जा, ज्ञानपुरा, तुराणा, पशु चिकित्सालय बाबरिया व हरसोरा के नवीन भवन निर्माण के लिए स्वीकृति जारी करनें पर पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत से मुलाकात कर धन्यवाद ज्ञापित किया। शेखावत ने कहा कि इन पशु चिकित्सालयों के नवीन भवनों के निर्माण से क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा और पशुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।