बूंदी -स्मार्ट हलचल|जिले की तलवास ग्राम पंचायत के ग्राम रासहाली वालों को पंचायत मुख्यालय पर आने हेतु चार किलोमीटर पक्की सड़क की आवश्यकता है। ग्राम पंचायत पीपल्या से रासहाली तक पक्की सड़क है। यह सडक पीपल्या से मांण्डपुर तक डाम्बर वाली बनी हुई है। रासहाली गांव वालों को सड़क मार्ग से तलवास पहुंचनें में 18 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। वर्तमान में कापरेन से गैण्डौली व घाटी पर होकर मांडपुर , पीपल्या स्टेट हाइवे -34 तक सड़क स्वीकृत हो चुकी है। तलवास ग्राम व पंचायत क्षैत्र वालों को कापरेन जाने के लिए तलवास – देवपुरा- रासहाली- मांडपुर – गैण्डोली होकर कापरेन,कोटा बूंदी, लाखेरी सीधे पहुंच सकेंगे। ग्राम पंचायत तलवास की जनता लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित समस्त जन प्रतिनिधियों से देवपुरा (तलवास ) से रासहाली तक चार किलोमीटर पक्की सड़क व देवपुरा के पास पुलिया निर्माण करवाने की मांग करती है। इस सड़क व पुलिया निर्माण से रासहाली, सांगोदा सहित आसपास के गांवों वालों को सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।