संजय चौरसिया
आवाजाही बाधित, कई मोहल्लों की जलापूर्ति ठप, कस्बेवासियों में बढ़ता रोष
हरनावदाशाहजी।स्मार्ट हलचल|कस्बे के छीपाबड़ौद मुख्य मार्ग पर शिवालय गुफा के समीप प्रस्तावित नई चौड़ी पुलिया के निर्माण को लेकर लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। रियासतकालीन पुरानी पुलिया को तोड़े एक सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन जलभराव के कारण अब तक नया निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इससे आमजन की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो रही है, वहीं कई मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति भी पूरी तरह ठप हो गई है।
पुरानी पुलिया को पूरी तरह तोड़कर गहरा गड्ढा कर दिया गया है, लेकिन ठेकेदार द्वारा अब तक निर्माण कार्य में गति नहीं लाई गई। परिणामस्वरूप कस्बे से छीपाबड़ौद की ओर जाने वाले राहगीरों, वाहन चालकों तथा स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निजी व सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छोटे बच्चे पैदल आने-जाने को मजबूर हैं।
कीचड़ और फिसलन से बढ़ा हादसों का खतरा
मुख्य मार्ग बंद होने के कारण मेला मैदान की ओर से वैकल्पिक रास्ता दिया गया है, लेकिन वहां कीचड़ और फिसलन के चलते हालात और भी खराब हो गए हैं। छोटे बच्चे आए दिन फिसलकर गिर रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं। दुपहिया वाहनों के साथ-साथ बड़े वाहनों को निकालने में भी भारी दिक्कत हो रही है।
पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, कई इलाकों में पानी की किल्लत
पुलिया निर्माण के दौरान पुरानी पाइपलाइन टूटने से तिलक स्कूल के पास का मोहल्ला, बागरी मोहल्ला, बोरखेड़ी मार्ग क्षेत्र तथा सालर खोह गांव की जलापूर्ति पूरी तरह बंद हो गई है। कड़ाके की सर्दी में ग्रामीणों को दूर-दराज के कुओं और स्रोतों से पानी ढोना पड़ रहा है, जिससे भारी परेशानी उत्पन्न हो गई है।
सालर खोह गांव के लोगों का कहना है कि सर्द मौसम में बाहर जाकर पानी लाना बेहद कठिन हो गया है। पेयजल संकट के चलते ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
बाईपास मार्ग भी अव्यवस्थित
स्थानीय लोगों का आरोप है कि न तो वैकल्पिक बाईपास मार्ग पर ग्रेवल डाली गई है और न ही खाल में फैले पत्थरों को जेसीबी से हटाया गया है। इससे पैदल चलने वालों और दुपहिया वाहन चालकों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
शीघ्र निर्माण की मांग
कस्बेवासियों ने प्रशासन और संबंधित विभाग से मांग की है कि जलभराव की समस्या का शीघ्र समाधान कर नई पुलिया का निर्माण कार्य तुरंत शुरू कराया जाए। साथ ही वैकल्पिक मार्ग को व्यवस्थित कर आवागमन और जलापूर्ति की समस्या से राहत दिलाई जाए।
वर्जन
इस संबंध में पीडब्लूडी विभाग के सहायक अभियंता (एईएन) राजेन्द्र बैरवा ने बताया कि पुलिया निर्माण शुरू करने से पूर्व मेला मैदान होकर वैकल्पिक मार्ग बनाया गया था, लेकिन वर्तमान में वह मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया हो सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से निर्माण स्थल पर लगातार जलभराव बना हुआ है, इसी कारण कार्य धीमी गति से चल रहा है। जल निकासी होते ही निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी।


