Homeभीलवाड़ाचारभुजा मंदिर के भूखंड पर चार दीवारी निर्माण के लिए भूमि पूजन...

चारभुजा मंदिर के भूखंड पर चार दीवारी निर्माण के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया

भीलवाड़ा 28 नवंबर|स्मार्ट हलचल|श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के अंतर्गत चारभुजा मंदिर के खाली पड़े भूखंड आराजी नंबर 1640 रकबा 16 बीसवा पंचमुखी दरबार से रपट के बालाजी के रास्ते के मध्य स्थित भूखंड का आज विधिवत भूमि पूजन कर नीव का मुहूर्त किया गया इस भूखंड के प्रथम चरण में इसके चारों ओर चार दीवारी का निर्माण कराया जाएगा

ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि चारभुजा मंदिर के खाली भूखंड पर आज शुक्रवार को पंडितो द्वारा विधिवत मंत्रोचार के बीच नीव मे दीपक जलाकर पांच पत्थर रख चारभुजा नाथ के जयकारे के बीच नीव भराई कि रस्म
ट्रस्टियो द्वारा अदा की गई, इस अवसर पर ट्रस्ट संरक्षक उदयलाल समदानी रामेश्वर तोषनीवाल के नेतृत्व में मंदिर ट्रस्टी मंत्री प्रहलाद भदादा, बालमुकुंद राठी, बद्रीलाल डाड, प्रमोद डाड,राकेश पटवारी, ओम मालू,रमेश बाहेती, रमेश जागेटिया, महावीर समदानी, कैलाश तोषनीवाल , संपत्ति ट्रस्ट कोषाध्यक्ष अशोक काबरा , संपत्ति ट्रस्ट मंत्री एवं जिला मंत्री रमेश राठी, नगर सभा मंत्री संजय जागेटीया, महेश सेवा समिति सचिव राजेंद्र कचोलिया, दिलीप तोषनीवाल, राजेंद्र भदादा, राहुल डाड,सुरेश गटयानी ,शिव गटयानी आदि उपस्थित थे

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES