Homeराजस्थानकोटा-बूंदीनिर्माण कार्य के बिल पर हस्ताक्षर करने के मामले को लेकर भिड़े...

निर्माण कार्य के बिल पर हस्ताक्षर करने के मामले को लेकर भिड़े अधिकारी, बात हाथापाई तक पहुंची

construction work bill signing dispute

– लाखेरी सार्वजनिक निर्माण विभाग का मामला

लाखेरी-शहर के सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने सहायक अभियंता के खिलाफ हाथापाई व मारपीट का मामला थाने में दर्ज करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय में शुक्रवार को सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता निर्माण कार्य के बिल पर हस्ताक्षर करने के मामले को लेकर आपस में भिड़ गए। मामला गाली- गलौज से लेकर हाथापाई तक पहुंच गया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता हरकेश मीणा ने बताया कि शुक्रवार प्रातः लगभग 10:00 बजे कार्यालय पहुंचा तथा कार्यालय में अधिशाषी अभियंता के साथ निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा चल रही थी। इसी बीच सहायक अभियंता रामरतन नारायनिया कार्यालय में आए तथा आवेश में आकर ग्राम छप्पनपुरा के निर्माण कार्यों के बिल पर हस्ताक्षर करने को कहा, जिस पर मैने हस्ताक्षर करने से इनकार करते हुए कहा कि फिलहाल में निर्माण कार्य से संतुष्ट नहीं हूं तथा मौके पर जाकर जांच के बाद बिल पर हस्ताक्षर करूंगा । इस बात को लेकर सहायक अभियंता रामरतन नारायनिया ने गाली-गलौज करते हुए मेरे गाल पर चाटा जड़ कर मारपीट करने लगा। शोरगुल की आवाज सुनकर कार्यालय में उपस्थित बाबुओं ने बीच-बचाव कर छुड़ाया। इस घटना को लेकर कार्यालय में अफरा- तफरी मच गई। उक्त घटना क्रम को लेकर कनिष्ठ अभियंता हरकेश मीणा ने लाखेरी थाने में मामला दर्ज करवाया है।कनिष्ठ अभियंता हरकेश मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पूर्व में भी सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्यों के बिलों पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाते हैं जबकि उक्त निर्माण कार्य से संतुष्ट नहीं होने के बावजूद भी बिल पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाते रहते हैं। ऐसे में इस बात को लेकर पूर्व में भी कई बार आपस में कहासुनी भी हो चुकी है।

“सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता की रिपोर्ट के आधार पर सहायक अभियंता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच करवा कर नियमानुसार उचित कार्यवाही की जाएगी (राजेंद्र सिंह, एसआई थाना पुलिस लाखेरी)

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES