रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी- इन दिनों चल रहे बिजली के स्मार्ट मीटरों के ख़ौफ़ को राज्य सरकार ने आदेश जारी कर कह दिया है कि जिनके मीटर सही है वे बदले नहीं जाएंगे लेकिन कई जगह सही मीटरों को जबरन भी बदला जा रहा है और इसका एक उदाहरण शहर के मगन भाई मार्केट कॉलोनी में ज्ञान मंदिर के सामने वाली गली में सामने आया है जब उपभोक्ताओं के सही मीटरों को बिजली विभाग से जुड़े कुछ कर्मचारी बदलने पहुंच गए। इस बात की जानकारी जब लोगों को लगी तो वे तुरंत उन्हें रोकने लगे। इस दौरान मीटर बदलने आए लोगों से उपभोक्ताओं की बहस भी हुई और उन्हें कहा गया कि मीटर सही है और सरकार ने भी सही मीटरों को बदलने की रोक लगा दी है तो आप जबरन क्यों बदल रहे हो। एक उपभोक्ता आदित्य जैन ने बताया कि उनका बिल्कुल सही मीटर वे लोग हथौड़े से तोड़ने लगे तो उन्होंने इसका विरोध किया ओर सरकार के आदेश की जानकारी दी तो मीटर बदलने आए एक व्यक्ति ने कहा कि भवानी मंडी में ऐसे कोई आदेश नहीं है इसका मतलब यह है कि भवानी मंडी राजस्थान में नही है। बात बिगड़ती देख मीटर बदलने वाले वहां से चले गए। मीडिया के सामने उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि हमारे मीटर सही है और सही मीटरों को भी ये लोग जबरन हथौड़े से तोड़ रहे थे। आदित्य जैन ने बताया कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी कर दी गई है और उनके साथ कई लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर दी है। मीडिया के समक्ष इसका विरोध दर्ज करने वालों में राजेश गुप्ता(फलौदी) पंकज सोनी,उमंग पामेचा,पारस जैन, मेघराज व आदित्य जैन आदि मौजूद थे। इस बारे में बिजली विभाग के सहायक अभियंता मोहन लाल मेघवाल से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।