रोजमर्रा जरूरत की चीजें लाने के लिए ग्रामीण हों रहें परेशान,जिम्मेदारों का नहीं ध्यान
बानसूर। स्मार्ट हलचल|कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत बुटेरी के राजस्व ग्राम कोथल की दौराता की ढ़ाणी को अन्य गांवों से जोड़ने वालें एकमात्र रास्ते पर बारिश के कारण जल भराव के चलतें ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कच्चा रास्ता होने के कारण वर्षा ऋतु के पूरे सीजन रास्तें में करीब दो ढाई फीट गहराईँ तक जल भराव हो जाता है और जगह-जगह गहरें गड्ढे बन जाते जिन में किचड़ भर जाता हैं। जिसके कारण ढ़ाणी का अन्य गांवों से संपर्क टूट जाता है और रोजमर्रा की जरूरत की चीजें लाने के लिए भी ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। हालत यह है कि कई बार तो स्कूली बच्चे औंर दुपहिया वाहन कीचड़ में गिर भी जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया की समस्या को लेकर कई बार ग्राम पंचायत प्रशासन को अवगत करवाया हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई हैं ग्रामीणों ने कच्चे रास्ते पर सड़क निर्माण की मांग की है।सरपंच प्रतिनिधि विनोद सिंह शेखावत ने बताया कि पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण वर्षा ऋतु में रास्ते पर पानी भर जाता है।सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा हुआ है। वित्तीय स्वीकृति जारी होते ही रास्ते पर पक्की सड़क का निर्माण करवा दिया जाएगा।