भीलवाड़ा । आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर आचार संहिता लगी हुई है पुलिस द्वारा भी अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है । एस पी राजन दुष्यंत के निर्देशन के पुर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है और एक कंटेनर से भारी मात्रा में अफीम डोडा चूरा बरामद किया और तस्कर को गिरफ्तार किया है । पुर थाना प्रभारी जय सुलतान की निगरानी में टीम ने नेशनल हाइवे 48 पर नाकाबंदी कर रखी थी और संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी । दौरान नाकाबंदी एक ट्रक कंटेनर आता हुआ नजर आया जिसे पुलिस ने रुकवाना चाहा लेकिन चालक ने ट्रक नही रोका और वापस घुमाकर भागने लगा लेकिन टीम ने ट्रक को रोक कर चालक को पकड़ लिया और कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर तलाशी ली जिसमे बर्तनों के स्क्रैप की आड़ में 29 कट्टो के अंदर 564 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा छिपाकर रखा था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और आरोपी रोहताश विश्नोई निवासी काजलहेड़ी थाना फतेहाबाद सदर जिला फतेहाबाद , हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बताया की पकड़े गए अवैध मादक पदार्थ की बाजार में कीमत एक करोड़ रु है । वही टीम में ए एस आई गोपाल लाल, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, आसिफ, सतपाल, कमलेश, कुलदीप, दिनेश शामिल थे ।