Homeअंतरराष्ट्रीयकंटेनर शिप की टक्‍कर से ढहा 3 KM लंबा ब्रिज, 22 सदस्य...

कंटेनर शिप की टक्‍कर से ढहा 3 KM लंबा ब्रिज, 22 सदस्य थे भारतीय,पुल ताश के पत्तों की तरह ढह गया

अमेरिका से श्रीलंका सामान लेकर जा रहे कंटेनर शिप (मालवाहक जहाज) की टक्‍कर से मैरीलैंड राज्य के बाल्‍टीमोर शहर (Baltimore ship incident) में 3 किमी लंबा ब्रिज ढह गया है. न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, यह शिप सिनर्जी मरीन ग्रुप से जुड़ा हुआ था, जिसे 22 लोग चला रहे थे. क्रू टीम के 22 सदस्य भारतीय थे. इस बीच बाल्‍टीमोर पुलिस ने कहा है कि इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि शिप ने जानबूझकर इस ‘फांसिस स्‍कॉट की ब्रिज’ को निशाना बनाया था. 

अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में एक कंटेनर शिप ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ (Francis Scott Key Bridge) से टकरा गई. जिसके बाद पुल पूरी तरह से गिर गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जहाज पुलिस से रात 1.30 (लोकल टाइम) बजे टकराया.  इस घटना का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.  वीडियो में देखा जा सकता है कि जहाज से टक्कर के बाद पुल ताश के पत्तों की तरह ढह गया.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक बाल्टीमोर सिटी फायर डिपार्टमेंट ने जानकारी दी है कि 20 लोग और कई वाहन नदी में गिर गए हैं.  कई लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है और फिलहाल एक बड़ा रेस्क्यू और रिकवरी अभियान चल रहा है.

कंटेनर शिप DALI की टक्कर से पूरा ‘फांसिस स्‍कॉट की ब्रिज’ अब पटाप्‍स्‍को नदी में समा चुका है. ब्रिज के ढहने से कई गाड़‍ियां भी नदी में डूब गईं. कई लोग भी नदी के बर्फीले पानी में डूब गए हैं. उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

हादसा अमेरिकी समयानुसार देर रात करीब 1:30 बजे हुआ. ब्रिज से टकराने के बाद कंटेनर शिप में तुरंत आग लग गई. सिंगापुर के झंडे वाला यह शिप श्रीलंका की राजधानी कोलंबो जा रहा था. 22 अप्रैल को इसे श्रीलंका पहुंचना था. एफबीआई ने कहा है कि वह पुल हादसे की जांच में शामिल हो रही है.

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES