contaminated mawa destroyed
बीगोद@ बीस किलोग्राम दूषित मावा करवाया नष्ट
मावे की जांच करने पहुंचा दल
स्मार्ट हलचल/अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं ड्रग कंट्रोल के आदेश पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुश्ताक खान के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा दल खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह सोलंकी के नेतृत्व में खटवाडा स्थित श्री चारभुजा फूड पर पहुंचा। फेक्ट्री में
20 किलोग्राम दूषित मावा मिला जिसको नष्ट करवाया गया। करीब 15 क्विंटल मावा (खोया) कोल्ड स्टोरेज में मिला जिसकी मौके पर ही मोबाइल वैन से जांच करवाई गई ।
जिसमें स्पॉट टेस्ट में मावे में कोई स्टार्च और यूरिया नहीं पाया गया है । मोके पर ही दूध का और मावे का नमूना लिया गया ।
जिसकी विस्तृत जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजा गया। रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी । खाद्य सुरक्षा दल में डेयरी प्रतिनिधि दुर्गेश डीडवानिया एवं नितिन तथा मोबाईल फ़ूड लैब में प्रेमदत्त शर्मा, गोपाल धाबाई उपस्थित रहे।