दिनेश लेखी
कठूमर । स्मार्ट हलचल । कस्बे के वार्ड नंबर चार की महिलाओं ने नलों में दूषित पानी की सप्लाई को लेकर एसडीएम श्याम सुंदर चेतीवाल को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने सहायक अभियंता पीएचईडी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वार्ड चार की महिलाओं ने ज्ञापन में बताया कि वार्ड में पानी की सप्लाई पंचायत समिति के पीछे ओपन जीआई लाइन से होती है। जो नालियों के ऊपर होकर निकल रही है। ये लाइन जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। और इसमें नाली का गंदा ब बदबूदार पानी मिल जाता है। जो नलों में आ रहा है। कई बार इसकी शिकायत सम्बंधित अधिकारियों को की जा चुकी है। लेकिन इस लाइन की पूरी तरह मरम्मत नहीं की जाती है। कमोबेश ये स्थिति तीन चार साल से बनी हुई है।
एसडीएम ने मौके पर ही जलदाय विभाग के सहायक अभियंता से बात की। सहायक अभियंता ने एक सप्ताह के अंदर जेजेएम की नई लाइन से पानी की सप्लाई का आश्वासन दिया। इधर वार्ड की महिलाएं विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय भी पहुंची। और जेई पर अपना गुबार निकाला। जेई राकेश बैरवा ने क्षतिग्रस्त लाइन को बुधवार तक सही कराने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर मिथलेश जैन, मिन्नी जैन, रजनी, शालिनी, पूजा, प्रियंका, रामप्रसाद लुहार, राहुल जैन, सोनू जैन, डब्बू जैन, नरेश जैन, रजनी, सुमन जैन आदि मौजूद थे।