कस्बे की पत्रकार लाइन में हो रही दूषित पानी की सप्लाई
दिनेश लेखी
कठूमर । स्मार्ट हलचल/कस्बे के वार्ड नंबर चार में लम्बे समय सेपत्रकार लाइन में दुषित व गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। और जलदाय विभाग जान कर भी अनजान बना हुआ है।वार्ड के निवासी राहुल जैन, अनिल जैन, अनिल कासलीवाल, मनीष शर्मा मुल्कराज खजुरिया आदि ने बताया कि जलदाय विभाग की ओर से ओपन लाइन के जरिए वार्ड नं चार के आधे भाग में सप्लाई होती है। ये लोहे की पाइप लाइन जगह जगह से टूटी हुई व क्षतिग्रस्त पड़ी है। और नाली का गंदा पानी इसमें आता रहता है। इस ओर विभाग का ध्यान व शिकायत कई बार की गई। लेकिन विभाग की ओर से मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाती है। सप्लाई होने पर पानी इतना बदबूदार व गंदा आता है कि लोग इसे काम में नहीं ले पाते हैं। इससे लोगों में काफी आक्रोश है। वार्ड के वाशिंदों ने लाइन को तुरंत दुरूस्त कराने की मांग की है।


