—–> पर्यटन स्थल लघु पुष्कर मांडकला की टूटी पाल निकला हजारों गैलन पानी।
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगरफोर्ट तहसील क्षेत्र में रविवार रात्रि को मूसलाधार बारिश होने से नगर फोर्ट तहसील क्षेत्र का आवागमन बाधित हो गया बारिश के चलते ग्राम बालापुरा, मुचकन्दपुरा, गेरोटा, रामसागर ,मालीपुरा टोंक नैनवा, आदि गांव बारिश के चलते आवागमन के रास्ते बाधित हो गए। रविवार देर रात को शुरू हुई तेज हवा के साथ तेज बारिश ने कस्बे सहित क्षेत्र में तबाही मचा दी । रविवार देर रात से क्षेत्र में तेज तूफ़ानी हवाओं के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। जिसके बाद सड़कों और गलियों में पानी बहना शुरू हो गया। जिसके चलते दुकानों व घरों में पानी घुस गया है। इतना ही नहीं तेज बारिश के चलते कस्बे की तहसील कॉलोनी ,कीर कॉलोनी,चामुंडा माता जी कॉलोनी में पानी के भराव से बाढ़ के हालात बन गए। पानी की अधिकआवक होने से नगर फोर्ट बड़े तालाब की चली ढाई फुट चादर व चाँद तालाब की भी चादर चलना जारी है। प्रशासन व ठेकेदार की लापरवाही से राजा मुचन्देश्वर की पुलिया का निर्माण नहीं होने से व सड़क निर्माण के दोनों तरफ नाले नहीं बनाए जाने से इसका खामियाजा आने वाले राहगीर व नगर फोर्ट तहसील की जनता को भुगतना पड़ रहा है। पुलिया पर अधिक पानी आने से सरस दूध डेयरी का टैंकर असंतुलित होकर गिर गया ड्राइवर व कलाशी ने कुद कर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत प्रशासन समय पर लघु पुष्कर मांडकला की पाल का निर्माण किया जाता तो यह पाल नहीं टूटती और लघु पुष्कर मांडकला संपूर्ण पानी से भरा रहता। ग्रामीणों का कहना है कि नगर फोर्ट पंचायत प्रशासन तालाब की पाल पर रंगरोगन करके दिखावे का काम तो करती है। लेकिन तालाब का मरम्मत का काम नहीं किया गया। तालाब में अधिक पानी आने की वजह से तालाब की पाल को खतरा मंडरा रहा है। अगर यह पाल टूट जाती है तो नागर फोर्ट में तबाही ला सकती है।


