स्मार्ट हलचल |बयाना उपखंड क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते दो अलग अलग जगहों पर दो मकान हुए धराशाई बताया गया है कि कस्बे में जैन मंदिर के पास स्थित दीपचंद का पुराना मकान एक साथ भरभराकर ढह गया। जोरदार आवाज से लोग घरों से बाहर निकल आए। हादसे में गनीमत रही कि मकान खाली था जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। प्राप्त जानकारी अनुसार बागरैन ग्राम पंचायत के मेंडेवारी गांव में धीरुसिंह राजपूत का दो मंजिला मकान भी गिर पड़ा। हादसे में गनीमत रही कि घरेलू सामान तो मलबे में दब गया लेकिन परिवार के लोग सुरक्षित बच गए। लगातार बारिश से कस्बे और ग्रामीण इलाकों के जर्जर मकानों को खतरा बढ़ गया है।