Homeभीलवाड़ाकाछोला में लगातार बारिश से आमजन परेशान

काछोला में लगातार बारिश से आमजन परेशान

कस्बे के प्रताप सागर तालाब उफान पर,ओवरफ्लो रपट पर लिया लोगो वाटरफॉल का आनंद
काछोला 1 सितंबर-स्मार्ट हलचल|कस्बे में बीती रात्रि से शुरू हुई बारिश से आमजन अस्त व्यस्त हो गया है।कस्बे सहित खेत मार्ग व निचले इलाको में जल भराव हो गया और सड़कों पर पानी पानी हो गया,कई रास्ते अवरुद्ध हो गए।खेतो में जल भराव होने से खेत मार्ग भी अवरुद्ध हो गए है जिससे गौ वंश सहित पालतू जनवरो के चारा डालने,खड़े होने में और किसानों के हरा चारा काटने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।खेत मार्ग क्षेत्र के काछोला से पारोली मार्ग,काछोला सरथला मार्ग,काछोला थलकला मार्ग,काछोला कंकरोलिया मार्ग पुलिया पर बनास नदी का बहाव तेज होने से पुलिया पर ओवरफ्लो होकर बह रहा है।तेज बारिश से गांवों में लोग अपने व सामान के बचाव को लेकर इधर से उधर रख सुरक्षित स्थान पर रख रहे है।वही काछोला प्रताप सागर तालाब इस पांचवी बार ओवरफ्लो होकर करीब डेढ़ से दो फिट रपट चल रही है और तालाब किनारे स्तिथ महादेव मंदिर,मस्जिद में और सगस जी व दरगाह परिसर में भी जल भराव हो गया चारो तरफ पानी ही पानी का नजारा दिखाई दिया जिससे बारिश में ग्रामीणों का तालाब का विहंगम दृश्य देखने को भीड़ दिखाई दी।वही बीच राह में चलने वाले राहगीर आदि इस नजारे को देखने के लिए सेल्फी केते नजर आये। कस्बे सहित क्षेत्र में तेज बारिश के चलते तहसीलदार शैतान सिंह मीणा,नायब तहसीलदार कैलाश चन्द्र मीणा,थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी,गिरदावर प्रकाश मूंदड़ा,पटवारी रामकिशन जाट,पटवारी चन्द्रवीर सिंह,आदि कस्बे सहित क्षेत्र में आमजन को बहाव क्षेत्र व बनास पुलिया की तरफ नही जाने के निर्देश दे रहे है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES