संयुक्त निदेशक को संविदा एवं प्लेसमेंट कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत करवाया
बून्दी।स्मार्ट हलचल/अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश महामंत्री अनीश अहमद के नेतृत्व में संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाए परिक्षेत्र कोटा डा महेंद्र पाल सिंह जी का स्वागत कर नर्सेज, संविदा एवं प्लेसमेंट कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया जिसमें संविदा एवं प्लेसमेंट कर्मचारियों का समय पर भुगतान एवं श्रम विभाग की गाइडलाइन के अनुसार वेतन देने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा। संघटन के जिला प्रवक्ता अमित गौतम ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा कुशल, उच्च कुशल, अर्ध कुशल कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया गया है इसे शीघ्र ही लागू कर एरियर का भुगतान करने की मांग की। संयुक्त निदेशक ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान कर एरियर का भुगतान किया जाएगा। इस अवसर पर अनिल शर्मा वरुण शर्मा मौजूद रहे।


