Homeभरतपुरठेकेदार अटका रहा सड़क का काम, जिम्मेदार जान कर भी बन रहे...

ठेकेदार अटका रहा सड़क का काम, जिम्मेदार जान कर भी बन रहे अनजान

ठेकेदार अटका रहा सड़क का काम, जिम्मेदार जान कर भी बन रहे अनजान

समयअवधि पूर्ण निर्माण कार्य अपूर्ण

रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। जिले के सागवाड़ा उपखंड अंतर्गत सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री बजट घोषणा के तहत ओबरी- गामडा वाया पीपलागुंज तक बनने वाली सड़क जिसकी लम्बाई 9.130 किलोमीटर है यह सड़क पुरा होने का नाम ही नहीं ले रही है कई सारी अनियमीतताऔ और कमीयों से लबरेज यह सड़क भी लापरवाही और लेटलतिफी की भेंट चढ चुकी है उक्त सड़क पिछले काफी समय से अधुरी है जबकि उक्त कार्य 02 सितंबर 2023 को प्रारम्भ कर दिया गया था और उसे लगभग आठ माह मे पुर्ण कर 01 अप्रैल 2024 तक कार्य को पुर्ण करना था लेकिन ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण उक्त सड़क का कार्य अभी तक पूर्ण होने का नाम नही ले रही है। उक्त सड़क से गुजरने वाले ग्रामीणों को काफी हद तक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कार्य के नाम पर मात्र साइड का ओरा खोदकर गिट्टी डालने के बाद सड़क पर कोई कार्य नहीं किया गया है इधर, नौ किलोमीटर सड़क में काफी विकट मोड़ है, जो अभी तक विभाग द्वारा सही नही किया गया जिससे भविष्य में दुर्घटना होने की संभावना है

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनने वाली इस सड़क के कार्यस्थल पर सड़क के किनारे लगे प्राक्कलन बोर्ड के अनुसार सड़क निर्माण कार्य की राशि 490.95 लाख रुपए है। वही पांच वर्षीय रखरखाव के लिए 28.17 लाख रुपए की राशि निर्धारित है ठेकेदार एवं उदासीनता के कारण सड़क निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है प्राक्कलन बोर्ड की निर्माण कार्य की अवधि समाप्त हो चुकी है लेकिन वास्तविकता कुछ अलग ही है ऐसा प्रतीत होता है की सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने के पीछे संबंधित विभागीय अधिकारियों का भी साथ है।

उक्त सड़क पर यह सवाल जरूर उठता है अगर कार्य की कार्य अवधि पुर्ण हो जाने के बाद भी क्यों अधुरा है इस बारे मे विभागीय अधिकारीयों ने ठेकेदार के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं की है एवं ठेकेदार से इस बारे मे संज्ञान क्यों नहीं लिया गया है यह सवाल अपने आप मे उक्त कार्य को लेकर और भी कई सारे सवाल पैदा करता है

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES