लापरवाही.करालिया बेरा से रेशम नगर को जोड़ने वाली सड़क 12 माह से अधूरी पड़ी ग्रामीण परेशान
गिड़ा।स्मार्ट हलचल/ग्राम पंचायत करालिया बेरा के राजस्व गांव रेशम नगर को जोड़ने वाली डामर सड़क का कार्य गत एक साल से अधूरा पड़ा है। यह सड़क जैसलमेर फलसुंड से नवातला बड़नावा जोधपुर को जोड़ती है। इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन अधिक होने से यहां डाली गई ग्रेवल, मिट्टी बिखर चुकी है। इसके चलते मार्ग • से राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि सार्वजनिक क निर्माण विभाग की ओर से 12 माह पूर्व। राजस्व गांव रेशम नगर को जोड़ने वाली 3 किमी सड़क स्वीकृत हुई थी। ठेकेदार ने यहां पूर्व में ग्रेवल सड़क को तोड़कर नए सिरे से सड़क बनाने का कार्य शुरू किया था। मिट्टी, ग्रेवल की कुटाई कर दी , लेकिन 12 माह
बाद भी डामरीकरण नहीं किया गया। इसके चलते टूटी सड़क से आवागमन दूभर हो रहा है। साथ ही
ग्रेवल,मिट्टी बिखर जाने से हर समय हादसा होने की आशंका बनी रहती है। करीब एक साल से सड़क डामरीकरण कार्य बंद होने से वर्तमान में ग्रेवल की मिट्टी व रेत उड़ रही है, इससे माहौल में रेत के गुब्बार छाए रहते हैं। ग्राम पंचायत, करालिया बेरा से नवातला की ओर जाने के लिए यही एकमात्र मार्ग है। ऐसे में यहां दिन रात राहगीरों व वाहन चालकों का आवागमन लगा रहता है। इसके अलावा फलसुंड नवातला पाटोदी व अन्य गांवों-ढाणियों तक जाने वाले वाहन इसी मार्ग से गुजरते है। ऐसे में अधूरी पड़ी इन सड़क के निर्माण कार्य के कारण आमजन को परेशानी हो रही है।