इंजीनियर रवि मीणा
कोटा : स्मार्ट हलचल/आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिमलिया के पदाधिकारियों द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष गीता मेघवाल के साथ नीमोदा गांव में चंबल नदी हादसे में मृतक पांचू लाल मेघवाल के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना प्रदान की और कॉन्ग्रेस कमेटी सिमलिया की और से गीता मेघवाल एडवोकेट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने 25000 हज़ार रुपए की नकद आर्थिक सहायता प्रदान की तथा सरकार से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए समाज के साथ आगे संघर्ष के करके और आर्थिक दिलाई जाएगी, जिसमें राकेश मेघवार, हनुमान मीणा महावीर मीणा कराड़िया राजकुमार मीणा सत्यनारायण मेघवाल एडवोकेट, महावीर मीणा कोटसुआ, केवल राम मेघवाल पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राम कैलाश मेघवाल नवल मेघवाल कौशल कुमार एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे!!