सादुलपुर, (बजरंग आचार्य ) –
स्मार्ट हलचल/भगवान महावीर द्वारा प्रतिपादित अनेकांत सिद्धांत से समाज ही नहीं देश और विश्व की अधिकांश विषमताओं का निस्तारण हो सकता है। उक्त विचार आचार्य महाश्रमण की वरिष्ठ शिष्या शासनश्री साध्वी विद्यावती ने गुरुवार की रात्रि को व्यक्त किए। महाराणा प्रताप चौक सेठिया भवन में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की ओर से भगवान महावीर जन्म कल्याणक समारोह मनाया गया। उसमें उद्बोधन देते हुए साध्वी विद्यावती ने भगवान महावीर के समग्र हितकारी सिद्धांतों और उपदेशों का उल्लेख किया। मुख्य वक्ता के रूप में युवा साध्वी प्रशस्त प्रभा ने अनेकांत सिद्धांत की शास्त्त्रागत और तुलनात्मक रूप से व्याख्या की। साध्वी सूर्य यशा तथा साध्वी दिव्य प्रभा ने महावीर जयंती मनाने की प्रासंगिकता बताई। दोनों क्षेत्रों के तेरापंथ समाज के उक्त सामूहिक धर्मायोजन में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अमरचंद कोठारी ने अनेकांत से संबंधित गीतिका प्रस्तुत करते हुए सभी सहयोगी जनों का आभार जताया। सभा के मंत्री विनोद कोचर युवक, परिषद के अध्यक्ष प्रमोद दूगड़, अरविन्द कोठारी, मंत्री किशन धाडेवा सहित संदीप घोड़ावत, राजू देवी बोथरा, पवन कोठारी राजगढ़ के सुशील भगत सरावगी, श्याम जैन, अभिषेक तथा प्रमोद सरावगी आदि ने भी महावीर सिद्धांतों से संबंधित विषयों पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में महिला मंडल तथा युवक परिषद की ओर से सामूहिक गीतिकाओं की प्रस्तुति दी गई। ज्ञानशाला के छोटे छोटे बालक बालिकाओं ने भगवान महावीर के जन्म तथा त्रिशाला माता के जीवन से संबंधित आध्यात्मिक नाटिका की प्रभावी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संयोजन तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री उषा दुगड़ने किया। श्री डूंगरगढ़ निवासी साधुत्व की ओर अग्रसर मुमुक्षु बहन श्वेता नौलखा सहित हनुमान सुराणा, नवीन सेठिया, उमेश लुणावत आदि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।