Homeराजस्थानजयपुरक्रिकेट खेल में हुआ विवाद युवक ने किशोर के सर पर मारा...

क्रिकेट खेल में हुआ विवाद युवक ने किशोर के सर पर मारा बेट दौराने इलाज किशोर की मृत्यु

रणवीर सिंह चौहान

 स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी क्रिकेट के खेल में इतना विवाद उपजा की एक 20 वर्षी युवक ने एक 16 वर्षीय किशोर के सर पर बैट की मार दी जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया दौर ने इलाज उसकी मृत्यु हो गई मृत्यु के बाद मृतक पक्ष द्वारा युवक के घर पर इकट्ठा होने से बढ़ते विवाद को पुलिस ने सूझबूझ से सुलझाया बाद में मृतक का अंतिम संस्कार पुलिस अभिरक्षा में संपन्न हुआ पूरी जानकारी इस प्रकार है आरटीएम लेबर कॉलोनी में कल कल साय काल बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे इस समय कुछ विवाद हुआ इस पर मुकेश मीणा पुत्र रामजीलाल मीणा उम्र 20 वर्ष ने वहीं पर खेल रहे प्रकाश पुत्र अजय कुमार उम्र 16 वर्ष के सर पर बैट की मार दी जिससे प्रकाश गंभीर रूप से घायल और अचेत होकर वहीं पर गिर गया बाद में उसके परिजन उसकी इलाज हेतु नून हॉस्पिटल ले गए जहां से उसे कोटा रैफर किया कोटा इलाज के दौरान देर रात्रि को उसने दम तोड़ दिया मृतक बालक का शव लेकर जब उसके परिजन आरटीएम लेबर कॉलोनी में वापस आए तो मृतक के पक्ष के कई लोग वहां जमा हो गए जमा होकर वह मुकेश के घर के बाहर एकत्रित हो गए विवाद बढ़ता इससे पहले ही भवानी मंडी पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता तथा भवानी मंडी थाना अधिकारी मांगीलाल यादव में पुलिस जापते के घटनास्थल पर पहुंच गए आरोपी युवक को पुलिस ने डिटेन कर लिया है सुरक्षा की दृष्टि के मद्दे नजर पुलिस ने आसपास के थानों का पुलिस जॉपता भी भवानी मंडी बुलवाया मृतक किशोर का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया तथा बाद में भारी भरकम पुलिस अभि रक्षा में मृतक किशोर का अंतिम संस्कार किया गया घटना की सूचना मिलने पर भवानी मंडी तहसीलदार तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए सभी अधिकारियों ने मृतक पक्ष के लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया थानाधिकारी मांगीलाल यादव ने बताया कि आरोपी युवक मुकेश मीणा को पुलिस ने डिटेन कर लिया है मामले में अनुसंधान जारी है

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES