घटनास्थल में पहुंचे पुलिस पर की फायरिंग
महावीर मूंडली
स्मार्ट हलचल/मांगरोल क्षेत्र के महुआ गांव में प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर दो पक्षों हुआ आपसी विवाद सुमन समाज का लड़का था और मेहर समाज की लड़की थी परियादी की रिपोर्ट पहुंची सीसवाली पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग जिले में बैखौफ बदमाशो ने की पुलिस जवान पर फायरिंग
कास्टेबल के जांघ पर लगी गोली, एमबीएस में उपचार जारी पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए घेराबंदी करके 4 लोगों को पकड़ा
एसपी, एएसपी और सीओ समेत 3 थानों की पुलिस मौके पर बारां बारां जिले के सीसवाली थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद है। अब बदमाश पुलिस को भी अपना निशाना बना रहे है। सीसवाली थाना क्षेत्र के महुआ की झोपडीयां गांव में पुलिस बदमाशों को पकड़ने गई तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में पुलिस कांस्टेबल पोखराराम के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पर बारां एसपी राजकुमार चौधरी, एएसपी राजेश चौधरी और डिप्टी श्योजीलाल मीना मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इसके साथ ही सीसवाली-अंता-मांगरोल थाने की पुलिस भी घटना स्थल मौजूद है। एसपी राजकुमार चौधरी और एएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि थाने में दर्ज परिवाद पर आरोपियों को पकड़नेगांव में आई थी सीसवाली पुलिस। आज सुबह 8 बजे जैसे ही गांव में पहुंची तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। बाद में 3 थानों का पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा तो आरोपी मकानों की छतो पर चढ़ गए जिन्हे राउंडअप कर लिया है। यहां मेहर समाज की लड़की के साथ माली समाज के एक युवक ने विवाह कर लिया था। मेहर समाज के लोगों ने माली समाज के लोगों के खिलाफ परिवाद दिया था। विष्णु, भीमराज दिनेश और देवा को गिरफ्तार कर लिया है।


