छतीसगढ़ लोकसेवा आयोग के मेंबर है नेताम
नई दिल्ली@स्मार्ट हलचल| राष्ट्रीय आदिवासी एकता मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यशवंत सिंह दरबार व राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमति राजू मीना ने निर्देशन पर राष्ट्रीय महासचिव राकेश मीणा ने राष्ट्रीय सयोंजक पद पर छतीसगढ़ लोकसेवा आयोग के मेंबर इंजीनियर संतकुमार नेताम को नियुक्ति प्रदान की है नेताम छतीसगढ़ से कई उच्च पदों पर रह चुके है


