स्मार्ट हलचल।बयाना राजस्थान पैन्शनर समाज उप शाखा बयाना में वार्षिक अधिवेशन एवं 80 वर्षीय पेंशनरों सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शंकर लाल मनोहर, विशिष्ट अतिथि डोरी लाल शर्मा, कार्यक्रम के अध्यक्ष गुलाबचंद जैन रहे , कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम बयाना पेंशन के द्वारा सभी को दुपट्टा, मोतियों की माला, एवं तस्वीर देकर के सम्मानित किया गया भरतपुर जिले के पधारे सभी पेंशनरों एवं 80 वर्षीय पेंशनरों का सभी का भरतपुर , वैर भुसावर , नदबई , रूपवास,पूछरी का लौटा , आदि सभी स्थानों आएं पेंशनरों को सम्मानित किया गया। जिसमें सभी को एक बैग, एक दुपट्टा, एक तस्वीर, मोतियों की माला पेंडल सहित सभी का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। साथ पेंशनर महिलाओं का भी सम्मान किया गया। पेंशनों की समस्या के बारे में भी अवगत कराया जिसमें पेंशन अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करावें । पेंशनों के लिए एक बोर्ड का गठन किया जाए। विभिन्न समस्याओं के बारे में सभी को अवगत कराया गया। डोरी लाल शर्मा द्वारा बताया गया कि सभी की समस्याएं के लिए हमेशा सभी के साथ हूं । कोई भी समस्या उसका समाधान हम सब का एक साथ मिलकर चलना हमारा कर्तव्य है। किसी की कोई समस्या हो उसके बारे में अवगत करावें। कार्यक्रम के संचालन दिनेश उपाध्याय ने किया कार्यक्रम के समापन के बाद सभी ने भोजन किए।एवं कार्यक्रम की रूपरेखा पूरन चंद्र मित्तल कोषाध्यक्ष, संयोजक राजेंद्र प्रसाद शर्मा, गोवर्धन सिंह धाकड़, मटोंल सिंह गुर्जर सीकरी, तेज सिंह धाकड पेंशन समाज के अध्यक्ष वैर, आदि उपस्थित रहे।