शिवप्रकाश चौधरी
स्मार्ट हलचल,केकड़ी। शहर में शीतला सप्तमी पर्व बुधवार को बड़े धुमधाम से मनाया जाएगा। शहर के पुरानी केकड़ी स्थित मुख्य शीतला माता मंदिर पर भक्तों द्वारा मंगलवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजन कलाकरों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतिया दी गई। शीतला सप्तमी से एक दिन पूर्व महिलाओं ने घरों में पुआ पकौड़ी सहित अन्य व्यंजन बनाए। बुधवार अल सुबह ही महिलाएं नए परिधान पहनकर माता के मंदिर पहुंचेगी तथा शीतला माता को ठंडे व्यंजनों का भोग लगाकर विशेष पूजा अर्चना करेंगी।
महिला शीतला माता के दही, पुआ, राबड़ी का भोग लगाएगी। प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर पर पुलिसकर्मियों की माकूल व्यवस्था की गई है तथा नगरपालिका द्वारा मंदिर परिसर पर आकर्षक रोशनी कर मंदिर को सजाया गया है। वहीं दूसरी ओर अजमेर रोड़ गोलीपुरा, भाग्योउदय नगर, जोशी कॉलोनी, कृष्णा नगर, जयपुर रोड़ बाबा की कुटियां, राम नगर, ब्यावर रोड़ सहित कई स्थानोें पर भी शीतला माता की पूजा अर्चना की जाएगी।