बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
बड़ीसादड़ी, स्मार्ट हलचल/गांव – गांव और घर – घर जाकर सैंकड़ों सेवा कार्यकर्ता कर रहे हैं रक्तवीरों से संपर्क, महिलाएं भी करेंगी रक्तदान। सहकारिता मंत्री गौतम दक के 47 वें जन्मदिन पर 16 दिसंम्बर को बांसी – बोहड़ा रेलवे स्टेशन के निकट स्थित आसावरा माता मन्दिर में रक्तदान शिविर सम्पन्न होगा। युवा शक्ति संस्थान के टीनसा धींग, चमन सिंह सारंगदेवोत व शिक्षक सुशील लड्ढा ने बताया कि राज्य मंत्री गौतम दक के शुभचिंतकों ने इस महा रक्तदान शिविर में 300 से अधिक यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया है। शिविर को सफल बनाने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता गांव-गांव व घर-घर जाकर रक्तवीरों से संपर्क कर रहे हैं। इस रक्तदान शिविर में बड़ीसादड़ी विधानसभा के कई संगठन जिसमें आसावरा माता मन्दिर मण्डल, युवा शक्ति संस्थान, गौतम दक मित्र मण्डल, भारत विकास परिषद, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, सेवा उदयपुर संगठन, पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान, बार एसोशिएशन व शुभचिंतक सम्मिलित हैं। सेवा उदयपुर संगठन के रक्त मित्र प्रहलाद जणवा ने बताया कि रक्त संग्रहण के लिए उदयपुर महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय व भीलों का बेदला स्थित पेसिफिक हॉस्पिटल उदयपुर की चिकित्सकों की दो टीमें अपनी सेवाएं देगी। राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं उड्यन मंत्री गौतम दक के निजी सहायक मुकेश माली ने जानकारी दी है कि आयोजकों के विशेष निवेदन पर शिविर का शुभारंभ भी मंत्री गौतम दक स्वयं करेंगे। बडीसादड़ी, बोहेड़ा व डूंगला के सभी समाज सेवी संगठन मानवता के इस मिशन में भरपूर सहयोग कर रहे हैं। कमल टांक, राकेश मेहता, धर्मेन्द्र सिंह पंवार, संरपच शोकिन धाकड़, रतन अहीर, संरपच भेरुसिंह, प्रकाश रावत, रोहित जोशी, अरूण कंठालिया, प्रधानाचार्य भूपेन्द्र कुमार भंडारी, बाबू लाल पोरवाल, बड़वल के गोपाल जणवा, नरेन्द्र जणवा, शोभाग रावत, रामनिवास, महेन्द्र कुमार जैन, कैलाश मालू, नर्बदा शंकर पुष्करणा सहित कई सेवा संगठनों के सैंकड़़ों समाजसेवी शिविर को सफल बनाने के लिए जोरदार प्रयास कर रहे हैं। मानवता को पोषित करने वाले इस मिशन में सभी समाज के रक्तवीर अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। कई महिलाओं ने भी बड़े ही उत्साह के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। बोहड़ा के शिक्षक बाबूलाल पोरवाल व उनकी धर्मपत्नी भी इस शिविर में रक्तदान करेंगे। 46 बार रक्तदान करने पर अरुण कंठालिया एवं 26 बार रक्तदान करने पर रक्त मित्र प्रहलाद जणवा, 23 बार रक्तदान करने पर सुशील लड्ढा व 13 बार रक्तदान करने पर प्रधानाचार्य भूपेंद्र मण्डारी सहित सभी रक्तदाताओं को सहकारिता मंत्री गौतम दक सम्मानित करेंगे।