राजेश मिश्रा
स्मार्ट हलचल|हरनावदाशाहजी माताजी डूंगरी स्थान पर रविवार को सहयोग शिक्षक प्रमाण पत्र वितरण एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें भारत स्वाभिमान न्यास राज्य प्रभारी अरविंद जी पांडेय ने प्रशिक्षण प्राप्त सभी सहयोग शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए। हरनावदाशाहजी पहुंचने पर भारत स्वाभिमान न्यास राज्य प्रभारी अरविंद जी पांडेय एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप जी शर्मा का स्थानीय साधकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर संगठनात्मक बैठक भी आयोजित हुई और कर्मठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। बैठक में श्रीमान राज्य प्रभारी राजस्थान पूर्व द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।समारोह में भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति बारां जिला संयोजक हरिनारायण शर्मा, छबड़ा तहसील प्रभारी हरिओम जी सेन , हेमप्रकाश शर्मा छीपाबड़ौद तहसील प्रभारी उपस्थित रहे। राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप शर्मा ने उपस्थित साधकों को योग की महत्ता समझाई। सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का प्रतिवेदन जितेन्द्र कुमार मिश्रा योग शिक्षक ने पढ़कर अतिथियों को सुनाया एवं सभी उपस्थित साधकों अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में पत्रकारों एवं भामाशाहों का माल्यार्पण एवं तिलक वंदन से स्वागत सम्मान किया गया। ज्ञात रहे पिछले माह नवम्बर में क़स्बे की पहाड़ी माताजी डूंगरी स्थान पर 15 दिवसीय सहयोग शिक्षक का प्रशिक्षण शिविर बारां जिला कार्यकारिणी के सहयोग एवं राज्य प्रभारी के निर्देशन में आयोजित हुआ था जिसमें छबड़ा , इकलेरा,जावर, हरनावदाशाहजी क्षैत्र के कुल 34 सहयोग शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया था। प्रशिक्षण प्राप्त करने पर इनको राज्य प्रभारी द्वारा प्रमाण पत्र बांटे गये है। कार्यक्रम में डूंगरी विकास समिति के संस्थापक परमानंद पारेता का पतंजलि योग ग्राम समिति हरनावदाशाहजी के कार्यकर्ताओं ने तिलक वंदन माल्यार्पण से स्वागत किया। अतिथियों में डाक्टर सुरेन्द्र कुमार शर्मा, हरिओम जी सेन तहसील प्रभारी छबड़ा, रामरतन कुशवाहा पतंजलि आजीवन सदस्य, सहयोग शिक्षक नितेश सुमन,सत्यनारायण नागर मुख्य योग शिक्षक,काकानी योग शिक्षक छीपाबड़ौद का स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में एडवोकेट अनूप खंडेलवाल ने भजन की प्रस्तुति दी। समारोह में नरेंद्र जी तिवारी व्याख्याता, पत्रकार प्रमोद जैन, संवाददाता राजेश मिश्रा,मनोज कुमार पारेता, विनोद कुमार,राकेश जी अध्यापक, विकास मेहरा अध्यापक, घनश्याम गेरा,संजय अध्यापक, लोकेश शर्मा, अमरलाल नागर,विशाल भूमलिया,रमेश लववंशी, ओमप्रकाश मीना,बालचंद लववंशी,अध्यापक, हेमंत नामदेव, रामकरण मालव, गिर्राज माहेश्वरी अध्यापक,कौशल सोनी, राजेन्द्र पांचाल, चन्द्र प्रकाश लोधा अध्यापक, रामस्वरूप नागर अध्यापक आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


