यातायात नियमों का पालन करने का दिया संदेश
बानसूर।स्मार्ट हलचल/सड़क सुरक्षा माह के तहत रविवार को बानसूर पुलिस थाने में रोटी बैंक बानसूर के सहयोग से हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विशेष रूप से युवाओं और दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। इस मौके पर 50 हेलमेट बांटे गए। साथ ही लोगों को यह शपथ दिलाई गई कि वे हमेशा वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करेंगे और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे। थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने कहा युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है। हेलमेट न केवल हमारी सुरक्षा के लिए आवश्यक है बल्कि यातायात नियमों का पालन हमारी जिम्मेदारी भी है। रोटी बैंक बानसूर के सदस्यों ने इस पहल में सहयोग करते हुए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को लेकर युवाओं में उत्साह देखा गया और इसे क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के प्रति एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। इस मौके पर थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक,एएसआई अशोक कुमार , रोटी बैंक संचालक आर सी यादव सहित पुलिसकर्मी व रोटी बैंक की टीम मौजूद रही।