Homeभीलवाड़ासहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के तत्वाधान में राजवीर व लक्ष्यवीर के जन्मदिन पर...

सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के तत्वाधान में राजवीर व लक्ष्यवीर के जन्मदिन पर हुए विभिन्न आयोजन

पंकज पोरवाल

भीलवाडा।स्मार्ट हलचल|जिले के सवाईपुर क्षेत्र के खरेड़ गांव में देवनारायण मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को विशाल रक्तदान शिविर व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर में 172 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम के प्रेरणादायी गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर सोपुरा निवासी समाजसेवी देवराज जाट ने अपने सुपुत्र राजवीर व लक्ष्यवीर के जन्मदिन पर खरेड़ देवनारायण मंदिर प्रांगण पर शुक्रवार को विशाल रक्तदान शिविर व निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिवा आईआर प्रातः 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक चला जिसमें क्षेत्र के रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसमें कई दुर्लभ रखता था उन्हें भी अपने रक्त का दान किया, महिलाओं ने भी रक्तदान किया, वही निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर में 325 मरीजों की जांच की गई, इसमें से 40 मरीज का ऑपरेशन किया जाएगा, 100 मरीजो को चश्मा वितरण किए। रक्तदान शिविर में कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, जिला महामंत्री कन्हैयालाल जाट, पूर्व जिला महामंत्री संतू गुगड़, मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद्र तिवारी, भगवान सिंह मेनाल, सवाईपुर प्रशासक किशन लाल जाट, बड़ला प्रशासक शिवराज जाट, युवा नेता भरत सिंह पडासोली, पंचायत समिति सदस्य ललिता कंवर, किसान नेता बद्रीलाल जाट, सवाईपुर पूर्व सरपंच नवरतन श्रोत्रिय, कुलदीप सिंह जित्यास, एडवोकेट सत्यनारायण तेली, श्रवण सोनी, हीरालाल जाट, भंवरलाल जाट आदि कई मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES