(बजरंग आचार्य )
सादुलपुर/स्मार्ट हलचल\महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) ढाणी दमामियान का राजगढ़ में विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को समस्त विद्यालय के स्टाफ के सहयोग से स्थापित स्टेशनरी बैंक से कोपियाँ, पेन, पेन्सिल व अन्य स्टेशनरी सामग्री वितरित की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अब्दुल सतार ने बताया कि इसी जुलाई माह में भामाशाह के सहयोग से प्रत्येक विद्यार्थी को यूनिफोर्म के रूप में टी-शर्ट पैंट, टाई, बेल्ट, आई, कार्ड वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अब्दुल सत्तार, अध्यापक जय प्रकाश, मुकेश कालिरावणा, राकेश कुमार, हरपाल सिंह,विकास कुमार अध्यापिकाएं श्रीमती संगीता, शकुन्तला, सन्तोष व सन्जु कुमारी विद्यालय सहयोगी व छगनलाल व सोशल मिडिया समाज प्रेरक एडवोकेट अजय कुमार पूनिया उपस्थित रहे।