बानसूर।स्मार्ट हलचल|निकटवर्ती ग्राम पंचायत सबलपुरा में रविवार रात दो शिव मंदिरों से तांबे के कलश चोरी हो गए। बलवा का बास और फूलसिंह की ढाणी स्थित मंदिरों से चोरों ने इन कलशों को चुराया। सुबह जब ग्रामीण पूजा करने पहुंचे, तब चोरी का पता चला। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक चोर मंदिर में प्रवेश करता दिख रहा है।ग्रामीण अजय चौहान ने बताया कि बलवा का बास और फूलसिंह की ढाणी के शिवालयों में लगे तांबे के कलश अज्ञात चोर ले गए। मंदिरों से कलश गायब मिलने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी चोर लगभग 400 मीटर केबल चुरा ले गए थे। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है। दो मंदिरों से एक साथ चोरी की सूचना बानसूर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने में जुट गई है।


