Homeराजस्थानअलवरहिण्डौन के जिला अस्पताल में पहली बार कॉर्नियल टियर का हुआ सफल...

हिण्डौन के जिला अस्पताल में पहली बार कॉर्नियल टियर का हुआ सफल ऑपरेशन

मदन मोहन भास्कर

हिण्डौन सिटी।स्मार्ट हलचल/हिण्डौन के जिला अस्पताल में पहली बार नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नंद मोहन सुमन द्वारा एक व्यक्ति की आँख के कॉर्नियल टियर का सफल ऑपरेशन किया गया। राजकीय जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र गुप्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि गाँव महू खास निवासी 33 वर्षीय सुनील जाटव मजदूरी के दौरान पांच दिन पूर्व आँख में चोट लग गई थी। जिसके कारण दिखना बंद हो गया था। दो दिन पहले सुनील जाटव नें जिला अस्पताल में कार्यरत नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.नंदमोहन सुमन से आँखो जाँच कराई । जिसकी जाँच करने पर पता लगा की सुनील की आँख का हीरा फट गया था और पुतली बाहर आ गई थी। डॉ .सुमन नें मरीज को जयपुर रेफर करते हुए तत्काल आपरेशन कराने की सलाह दी क्योंकि समय पर ऑपरेशन नहीं होने के कारण स्थाई रूप से आँख की रोशनी जाने की संभावना थी लेकिन मरीज की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह जयपुर जानें में इलाज कराने में असमर्थ था । इसके चलते डॉ नंद मोहन नें मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए सरकारी अस्पताल में ही निशुल्क ऑपरेशन करने का प्लान किया और मरीज सुनील जाटव की आँख के पूरी तरह से फ़टे हुए हीरा का सफल आपरेशन किया गया। मरीज की आँख से पट्टी हटाने पर उसे पहले की तरह ही दिखने लगा। ऑपरेशन के वक़्त डॉ. नंदमोहन सुमन के साथ नेत्र सहायक पूरनमल मीना एवं एकता मीना का विशेष सहयोग रहा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES