मदन मोहन भास्कर
हिण्डौन सिटी।स्मार्ट हलचल/हिण्डौन के जिला अस्पताल में पहली बार नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नंद मोहन सुमन द्वारा एक व्यक्ति की आँख के कॉर्नियल टियर का सफल ऑपरेशन किया गया। राजकीय जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र गुप्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि गाँव महू खास निवासी 33 वर्षीय सुनील जाटव मजदूरी के दौरान पांच दिन पूर्व आँख में चोट लग गई थी। जिसके कारण दिखना बंद हो गया था। दो दिन पहले सुनील जाटव नें जिला अस्पताल में कार्यरत नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.नंदमोहन सुमन से आँखो जाँच कराई । जिसकी जाँच करने पर पता लगा की सुनील की आँख का हीरा फट गया था और पुतली बाहर आ गई थी। डॉ .सुमन नें मरीज को जयपुर रेफर करते हुए तत्काल आपरेशन कराने की सलाह दी क्योंकि समय पर ऑपरेशन नहीं होने के कारण स्थाई रूप से आँख की रोशनी जाने की संभावना थी लेकिन मरीज की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह जयपुर जानें में इलाज कराने में असमर्थ था । इसके चलते डॉ नंद मोहन नें मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए सरकारी अस्पताल में ही निशुल्क ऑपरेशन करने का प्लान किया और मरीज सुनील जाटव की आँख के पूरी तरह से फ़टे हुए हीरा का सफल आपरेशन किया गया। मरीज की आँख से पट्टी हटाने पर उसे पहले की तरह ही दिखने लगा। ऑपरेशन के वक़्त डॉ. नंदमोहन सुमन के साथ नेत्र सहायक पूरनमल मीना एवं एकता मीना का विशेष सहयोग रहा।