जे पी शर्मा
बनेड़ा- उपखण्ड सर्किल के पांच सेन्टरो पर शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी का पुर्वाभ्यास किया गया
उपखण्ड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को सी एच सी प्रभारी डॉ सुरेश कुमार व बीपीएम विनय पाराशर के नेतृत्व में कोरोना वैक्सीनेशन सेन्टर पर वैक्सीनेशन का रिहर्सल किया गया साथ ही ब्लांक चिकित्सा क्षेत्र के पी एच सी रायला,डाबला,उपरेडा तथा रूपाहैलीखुर्द पी एच सी पर भी वैक्सीनेशन का रिहर्सल किया गया
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |