जयपुर देश में कोरोना का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने से पहले आज एक बार फिर सबसे बड़ी रिहर्सल है. शुक्रवार को देश के सभी जिलों में एक साथ पूर्वाभ्यास किया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन इस बार तमिलनाडु में इसका निरीक्षण करेंगे. इसमें तैयारी इस बात की है कि कैसे लोगों को कोरोना का टीका लगाना है, उसकी पूरी प्रक्रिया क्या है.
इससे पहले 28 और 29 दिसंबर को 4 राज्यों में दो दिन के लिए ड्राई रन किया गया था. इसके बाद 2 जनवरी को सभी राज्यों में ड्राई रन चलाया गया था और अब 33 राज्यों (हरियाणा, हिमाचल और अरुणाचल को छोड़कर) और केंद्रशासित प्रदेशों में वैक्सीन का फिर से ड्राई रन शुरू हो रहा है. बता दें कि राजस्थान, गुजरात, पंजाब, असम और आंध्र प्रदेश में ड्राई रन को लेकर अच्छे रिजल्ट सामने आए थे. इसके बाद सरकार ने पूरे देश में ड्राई रन को लागू करने का फैसला किया था.
राजस्थान के 33 जिलों में 102 सेंटर्स पर होगा ड्राई रन:
अगर राजस्थान की बात करें तो प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीन के ड्राई रन के दूसरे फेज में आज प्रदेश के 33 जिलों में 102 सेंटर्स पर ड्राई रन होगा. राजधानी जयपुर में 6 सेंटर्स बनाए गए है. जिला कांवटिया अस्पताल, जयपुरिया अस्पताल, जगतपुरा UPHC, PHC वाटिका, सीएचसी जामडोली और निजी अस्पताल सीकेएस में ड्राई रन होगा. इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |