Homeभरतपुरसुनेल में भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी के ठिकानों पर जारी है एसीबी...

सुनेल में भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी के ठिकानों पर जारी है एसीबी छापेमारी,Corrupt Gram Vikas Adhikari in Sunel


सुनेल में भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी के ठिकानों पर जारी है एसीबी छापेमारी

Corrupt Gram Vikas Adhikari in Sunel
एसीबी ने की आय से अधिक संपत्ति मिलने की पुष्टि

धनराज भंडारी
सुनेल 12 जून ।

स्मार्ट हलचल/सुनेल ग्राम पंचायत के भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध एसीबी की छापेमार कार्रवाई जारी है। भ्रष्ट्र ग्राम विकास अधिकारी के घर दफ्तर एवं अन्य ठिकानों सहित बैंक लॉकर खंगाले जा रहे हैं। जिसमें प्रारंभिक तौर पर एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति मिलने की पुष्टि की है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में एसीबी ने सुनेल ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी सुरेश कुमार जैन के ठिकानों पर बुधवार सुबह छापेमारी की कार्यवाही शुरू की थी।
ए. सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर बुधवार को ए.सी.बी. की विभिन्न टीमों द्वारा झालावाड़, कोटा में कार्यवाही करते हुए झालावाड़ जिले की पंचायत समिति पिड़ावा, मुख्यालय सुनेल के ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार जैन  के विरूद्ध दर्ज आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के प्रकरण में आरोपी के सुनेल, झालावाड़ में स्थित विभिन्न ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय को एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि सुरेश कुमार जैन ग्राम विकास अधिकारी, मुख्यालय सुनेल, पंचायत समिति पिड़ावा, जिला झालावाड द्वारा भ्रष्टाचार के साधनों से अपने एवं अपने परिजनों के नाम से अपनी वैध आय से आनुपातिक रूप से अधिक सम्पत्तियाँ अर्जित की है। ए.सी. बी. कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याणमल मीणा के सुपरवीजन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर भ्रष्टाचार का मामला बनना पाये जाने पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत ए.सी.बी. कोटा ग्रामीण द्वारा सक्षम न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त किया जाकर बुधवार को ए.सी.बी. की विभिन्न टीमों द्वारा अलसुबह आरोपी के सुनेल, झालावाड़ में स्थित विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की गई।
तलाशी में आरोपी सुरेश कुमार जैन के ठिकानों से आवासीय और कृषि भूखण्डों के 4 पट्टे, सोने-चांदी के आभूषण एवं आन्य चल-अचल परिसम्प्तियों के दस्तावेज मिले हैं । इसके अतिरिक्त बैंक खाते भी मिले हैं। ब्यूरो के प्राथमिक आकलन एवं अब तक मिले दस्तावेजों के अनुसार आरोपी सुरेश कुमार जैन द्वारा अपने एवं परिजनों के नाम से अनेक परिसम्पत्तियां अर्जित करने का अनुमान है, जो उनकी वैध आय के आनुपातिक रूप से अधिक है।
ए.सी.बी. की विभिन्न टीमों द्वारा आरोपी के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है। मामले में ए.सी.बी द्वारा आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जावेगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES